ommygautam
78

सभी सम्मानित सदस्यों को प्रातः कालीन नमस्कार !
------------------------------------------------------------

सितंबर 2014 से प्रभावी ईपीएफ अधिसूचना का प्रभाव। ( अधिसूचना सलंग्न है )
--------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------

पीएफ अधिसूचना के अनुसार, यदि ०१ सितम्बर २०१४ के बाद कोई भी कर्मचारी प्रथम बार भविष्य निधि योजना का सदस्य बनता है और उसका सदस्य बनते समय वेतन रूपये १५०००/- से ज्यादा होता है तो वह केवल का ईपीएफ सदस्य बनेगा बल्कि ईपीएस का सदस्य नहीं बनेगा। यह प्रत्येक उद्योग के लिए बहुत गंभीर और ज्वलंत समस्या है। क्यूंकि यदि सदस्य ईपीएस का सदस्य नहीं बनेगा और उसका अंशदान ईपीएस खाते में नहीं जायेगा और ऐसा होने पर यदि कर्मचारी की किसी दुर्घटनावश मृत्यु हो जाने पर या जीवित रहने पर उसके आश्रितों को और उसको पेंशन का कोई लाभ नहीं मिलेगा। और इस तरह से उसके जीवित न रहने पर उसके आश्रितों को पेंशन के मद में कोई भुगतान नहीं किया जायेगा जो कि बहुत गंभीर समस्या है। क्यूंकि -

०१ - जब भी हम किसी कर्मचारी को नियुक्ति के समय विभिन्न विषयों पर ट्रेनिंग देते हैं तो उसको ईपीएफ अधिनियम के तहत होने वाले लाभों के बारे में बताते हैं। जिसमें ईपीएफ , ईपीएस और EDLI आदि के बारे बताया जाता है, परन्तु उपरोक्त मामलें में ईपीएस का कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।

०२. हर कर्मचारी नौकरी के द्वारा उसके न रहने पर उसके अश्रितों के लिए कुछ न कुछ लाभ छोड़ कर जाता है जिससे की उसके आश्रित उसकी अनुपस्थिति में
अपना जीवन यापन आराम से कर सकें।

०३. कर्मचारी और उद्योगों के मध्य समरसता बनी रहे उसके लिए भी जरुरी है की इस तरह के लाभ को कर्मचारी की मृत्यु के पश्चात उसके आश्रितों को मिलना चाहिए.

कृपया वरिष्ठ सज्जनों से निवेदन है की उपरोक्त मामले को अपने अपने संज्ञान में लेकर प्रकाश डालने की कृपा करें।

From India, Rudarpur
Attached Files (Download Requires Membership)
File Type: pdf pension Acturial_WageCeiling_7738.pdf (203.5 KB, 15 views)

Community Support and Knowledge-base on business, career and organisational prospects and issues - Register and Log In to CiteHR and post your query, download formats and be part of a fostered community of professionals.





Contact Us Privacy Policy Disclaimer Terms Of Service

All rights reserved @ 2024 CiteHR ®

All Copyright And Trademarks in Posts Held By Respective Owners.